scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों पर फायरिंग, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों पर फायरिंग, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद मुठभेड़ हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: श्रीनगर में रविवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद मुठभेड़ हुई.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. मुठभेड़ अब भी जारी है.

अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एहतियातन निलंबित कर दी हैं.

उन्होंने बताया कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

 

share & View comments