नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर जिले के खुल चोहार में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.
भारतीय सेना के चीनार कोर्प्स ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. साथ ही 1 एके और 2 पिस्टल बरामद किया गया है. ऑपरेशन जारी है.
Op Chuhar (#Anantnag). Update. Three terrorists eliminated in the ensuing gunfight. 1 AK and 2 Pistols recovered. Joint Operation in progress.#TerrorismFreeKashmir #Kashmir #IndianArmy@adgpi @NorthernComd_IA https://t.co/tKeYLxrRIj
— Chinar Corps – Indian Army (@ChinarcorpsIA) June 29, 2020
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
यह भी पढ़ें: मुझे सत्ता से बेदखल करने के लिए नई दिल्ली में कोशिश की जा रही है: नेपाल के पीएम केपी ओली
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है.
इससे पहले 26 जून को भी त्राल में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस से इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया था.
बीते कुछ महीनों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को मारा है. इसकी जानकारी बीते दिनों सेना द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में भी दी गई थी.
(समाचार एजेंसी भाषा और एएनआई के इनपुट के साथ)