scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने राशन की उगाही करने आए 4 नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने राशन की उगाही करने आए 4 नक्सलियों को मार गिराया

अधिकारियों के अनुसार करीब ढाई घंटे चली मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं, जिनके शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है. सुरक्षाबलों की भारी घेरेबंदी के चलते माओवादी मौका मिलते ही वहां से भाग निकले.

Text Size:

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ एक मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए. पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सलियों की संख्या ज्यादा है, लेकिन उनके शव नक्सली साथ ले गए.

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि सुकमा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर जगरगुंडा थाने के फुलमपार गांव में नक्सली भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों को जिसमें राज्य पुलिस, डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (डीआरजी) सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे भोर में ही रवाना कर दिया गया था.

अधिकारियों के अनुसार करीब ढाई घंटे चली मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं, जिनके शव को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया. सुरक्षाबलों की भारी घेरेबंदी के चलते माओवादी मौका मिलते ही वहां से भाग निकले.

सुकमा के पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार ने दिप्रिंट को बताया, ‘हमें जानकारी मिली थी कि करीब 50-60 माओवादी जगरगुंडा थाना क्षेत्र में गांववालों से चावल और अन्य राशन सामग्री की उगाही करने आए हुए हैं. सूचना मिलते ही 250 सुरक्षाबलों को कार्रवाई के लिए रावाना किया गया. मुठभेड़ सुबह 6 से 8.30 के बीच चली. मारे गए 4 नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. चारों शवों को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है.’


यह भी पढ़ें : मोदी सरकार द्वारा फंडिंग में कटौती की वजह से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की लड़ाई में कमी आई है : मंत्री


सुकमा एसपी के अनुसार मरने वाले नक्सलियों की संख्या ज्यादा हो सकती है, लेकिन बाकियो के शव उनके साथी अपने साथ ले गए. कुमार ने बताया कि इतनी ही संख्या में माओवादी घायल भी हुए हैं.

बस्तर के पुलिस महानिरिक्षक सुंदरराज पी के अनुसार सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने फायरिंग उनके फुलमपार गांव के जंगल में पहुंचते ही कर दिया था. बस्तर पुलिस महानिरिक्षक के अनुसार सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से नक्सलियों के शव के अलावा एक 303 रायफल, देशी बंदूक और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है. सुंदरराज का कहना है कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और साथ ही सरेंडर पालिसी के तहत जो मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए भी दरवाजा खुला है.’

share & View comments