scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशमणिपुर में जबरन वसूली को लेकर सुरक्षाबलों ने छह लोगों को गिरफ्तार किया

मणिपुर में जबरन वसूली को लेकर सुरक्षाबलों ने छह लोगों को गिरफ्तार किया

Text Size:

इंफाल, नौ अगस्त (भाषा) इंफाल के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में सुरक्षाबलों ने जबरन वसूली में शामिल होने के आरोप में दो उग्रवादियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पूर्वी जिले के तेलीपती क्षेत्र में दुकानों और स्थानीय जनता से जबरन वसूली करने वाले चार लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सक्रिय सदस्य को शुक्रवार को इंफाल पूर्वी जिले के हुइकाप माखा लेइकाई से गिरफ्तार किया गया।

इसने बताया कि प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के एक उग्रवादी को बुधवार को इंफाल पश्चिमी जिले के मोइदांगपोक मानिंग से गिरफ्तार किया गया, जो आम लोगों से जबरन वसूली और महिलाओं के साथ अपराध के मामलों को डरा-धमकाकर निपटाने में शामिल था।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को काकचिंग जिले के लुसी पाट चिंगखोक क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक इंसास राइफल, एक सिंगल बैरल राइफल और स्थानीय रूप से निर्मित एक पिस्तौल बरामद किए।

इसने बताया कि विभिन्न प्रकार के 60 से अधिक कारतूस, दो विस्फोटक पैकेट और दो डेटोनेटर भी बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, एक अन्य अभियान में इंफाल पश्चिमी जिले के लांगोल उसोई माखोंग में सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments