scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशपहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कश्मीर में पहलगाम के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है। किसी को भी वहां कानून-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है और विशेष रूप से पर्यटक स्थलों और सीमा चौकियों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, बंगला साहिब गुरुद्वारा, लोटस टेंपल, अक्षरधाम मंदिर, लोधी गार्डन, जामा मस्जिद, दिल्ली हाट आईएनए, राष्ट्रीय संग्रहालय, जंतर मंतर, हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह, राजघाट और सफदरजंग मकबरा जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के मेट्रो स्टेशन, बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, मॉल और बाजारों के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी है।

अधिकारी ने कहा, ‘हमने कई मेट्रो स्टेशनों के अंदर दिल्ली पुलिस के विशेष सहायता डेस्क स्थापित किए हैं। सुरक्षा बलों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखेंगे।’

अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में यातायात की आवाजाही को भी नियंत्रित किया गया है।

यह सुरक्षा अलर्ट अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के भारत दौरे के समय जारी किया गया है, जिसके लिए दिल्ली और अन्य शहरों में सुरक्षा व्यवस्था पहले ही कड़ी कर दी गई है।

पुलिस ने दिल्ली के प्रमुख बाजारों जैसे चांदनी चौक, सदर बाजार, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और राजौरी गार्डन आदि में सुरक्षा बढ़ा दी है।

पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने विभिन्न स्थानों पर अवरोधक लगा दिए हैं और मेटल डिटेक्टर से जांच की है। पैदल गश्त करने वाली टीमों और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।’

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्तों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments