scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशमणिपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई

मणिपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई

Text Size:

इंफाल, 14 अगस्त (भाषा) स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मणिपुर की राजधानी इंफाल सहित राज्य के कई हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इंफाल और उसके आसपास स्थित केइसमपट और मोइरंगखोम जंक्शनों पर राज्य तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) इकाइयों के साथ-साथ सेना और असम राइफल्स के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जारी हैं। सीआरपीएफ, पुलिस, असम राइफल्स के जवान और छात्र 15 अगस्त को प्रथम मणिपुर राइफल्स मैदान और जिला मुख्यालय में होने वाले मार्च पास्ट के लिए रिहर्सल में शामिल हो रहे हैं।

सुरक्षा बल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा उपायों के तहत सीआरपीएफ इकाइयों ने बुधवार को ‘‘राज्य के विभिन्न रणनीतिक स्थानों पर मोबाइल चेक पोस्ट (एमसीपी) भी स्थापित किए।’’

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘कुल 443 वाहनों की जांच की गई और 722 व्यक्तियों की तलाशी ली गई।’’

कई प्रतिबंधित संगठनों ने शुक्रवार को हड़ताल का आह्वान किया है।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments