scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशजंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए किसानों का दिल्ली आना शुरू, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए किसानों का दिल्ली आना शुरू, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के पश्चिमोत्तर सीमा पर स्थित सिंघु बॉर्डर और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. किसान बेरोजगारी के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः  दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के लिए किसानों की आवाजाही शुरू हो गई है. दरअसल, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर किसान संगठन एसकेएम ने सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किए जाने का आह्वान किया था. इसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के पश्चिमोत्तर सीमा पर स्थित सिंघु बॉर्डर और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. किसान बेरोजगारी के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं.

इससे पहले किसानों के मूल संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बीते गुरुवार को अपनी मांगों को मनवाने के लिए लखीमपुर खीरी में 75 घंटे के हड़ताल की घोषणा की थी.

एसकेएम करीब 40 किसान संगठनों का समूह है जो कि मूल रूप से एमएसपी को ठीक ढंग से लागू किए जाने के लिए बनाया गया था. अप्रैल में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत तेलंगाना के नेताओं की अगुवाई वाले विरोध प्रदर्शन से जुड़े थे जिसमें वे केंद्र सरकार की चावल खरीद नीति का विरोध कर रहे थे और उनकी मांग थी कि देश में एक और विरोध प्रदर्शन की आवश्यकता है.

टिकैत ने यह भी कहा कि कि किसान हर उस मुख्यमंत्री का समर्थन करेगा जो किसानों के लिए लड़ता है.


यह भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में चल रहा किसान आंदोलन समाप्त, छह सितंबर को दिल्ली में होगी बैठक


 

share & View comments