scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशतहव्वुर राणा की हिरासत के मद्देनजर एनआईए मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ाई गई

तहव्वुर राणा की हिरासत के मद्देनजर एनआईए मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ाई गई

Text Size:

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को रखा गया है। एजेंसी ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद अदालत के निर्देश पर उसे 18 दिन की हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एनआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस और अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।”

उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राणा को लेकर एक विमान बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। इसके बाद एजेंसी ने उसे एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया। विशेष एनआईए न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने उसे 18 दिन की हिरासत में भेज दिया।

एनआईए राणा (64) को हिरासत में लेने के बाद शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अपने मुख्यालय ले गई।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments