जम्मू, 22 जनवरी (भाषा) जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोहों के मद्देनजर शनिवार को सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की और विभिन्न चुनिंदा स्थानों पर जांच चौकी बनाने तथा राजमार्गों एवं सीमावर्ती गांवों में गश्त तेज करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में पुलिस, सीआईडी, सुरक्षा बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तथा खुफिया एजेंसियों के जम्मू में तैनात अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह स्थानीय एम. ए. स्टेडियम में होगा और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि समारोह स्थल के आसपास सुरक्षा बंदोबस्त पहले ही कर दिये गये हैं। गणतंत्र दिवस समारोह पर 26 जनवरी को होने वाले समारोह के लिए किये गए सुरक्षा इंतजामों की बैठक में समीक्षा की गयी।
उन्होंने बताया कि एडीजीपी ने स्टेडियम के आसपास व्यापक पैदल गश्त और निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सीमावर्ती चुनिंदा स्थानों के अलावा होटलों और अन्य आवासीय सुविधाओं में नियमित गश्त लगाने के भी आदेश दिये हैं, ताकि शहर में घुसपैठ करने का प्रयास करने वाले राष्ट्रविरोधी और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ पहले से की जाए।
प्रवक्ता ने कहा कि एडीजीपी ने गणतंत्र दिवस समारोह के निर्बाध आयोजन के लिए समय पर खुफिया जानकारी एकत्र करने और साझा करने, सेना, अर्धसैनिक बलों, यातायात और सुरक्षा विंग सहित सभी एजेंसियों के बीच उचित समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।
भाषा सुरेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.