जम्मू, 18 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में 10 दिवसीय बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की शुक्रवार को समीक्षा की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया, जिसका उद्देश्य तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुगम मार्ग सुनिश्चित करना था।
अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त खुफिया और सुरक्षा समन्वय बैठक में पुंछ जिले में बुड्ढा अमरनाथ मंदिर की यात्रा के लिए मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था, रसद से जुड़ी योजनाओं और समन्वय रणनीतियों की समीक्षा की गई। दस दिवसीय तीर्थयात्रा शुक्रवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 1,000 से अधिक तीर्थयात्रियों के एक जत्थे के रवाना होने के साथ शुरू हुई।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों पर चर्चा और आकलन करने के लिए राजौरी जिले के बुद्धल में एक महत्वपूर्ण संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई।’’
भगवान शिव को समर्पित बुड्ढ़ा अमरनाथ मंदिर, जम्मू क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। वार्षिक यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यह यात्रा मंदिर में ‘छड़ी मुबारक’ के आगमन के साथ समाप्त होती है।
भाषा आशीष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.