scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशघटना की तह तक जाकर पूरी जांच करें सुरक्षा एजेंसियां: गहलोत

घटना की तह तक जाकर पूरी जांच करें सुरक्षा एजेंसियां: गहलोत

Text Size:

जयपुर, 10 नवंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाल किले के पास एक वाहन में हुए धमाके में कई लोगों की मौत को पीड़ादायक बताते हुए सोमवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को घटना की तह तक जाकर पूरी जांच करनी चाहिए।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में कई लोगों की मौत की सूचना अत्यंत पीड़ादायक एवं चिंताजनक है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना की तह तक जाकर पूरी जांच करनी चाहिए। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’

राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments