scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को निलंबित किया गया

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को निलंबित किया गया

Text Size:

जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा को शनिवार को निलंबित कर दिया।

राज्य के कार्मिक विभाग ने शनिवार को यह आदेश जारी किया। आदेश में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी सेंगवा के निलंबन का कोई कारण नहीं दिया गया है लेकिन जानकारों का कहना है कि उनका निलंबन रीट पेपर लीक मामले में चल रही जांच के चलते किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (रीट) परीक्षा का आयोजन बोर्ड के अधीन ही किया गया था। लेकिन इसके पेपर लीक मामले को लेकर राज्य सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है।

भाजपा के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि सरकार रीट परीक्षा को निरस्त कर मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपे।

मामले की जांच पुलिस का विशेष ग्रुप (एसओजी) कर रहा है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर रात एक उच्च स्तरीय बैठक की और मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments