scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशपिछले सात साल में राजधानी दिल्ली में दूसरी बेहतर वायु गुणवत्ता दर्ज

पिछले सात साल में राजधानी दिल्ली में दूसरी बेहतर वायु गुणवत्ता दर्ज

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी वायु गुणवत्ता इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में इस साल लंबे समय तक हुई बारिश के कारण 2015-2022 के बीच इस महीने में दूसरा सबसे बेहतर वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर में दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता 210 दर्ज किया गया था जबकि अक्टूबर 2021 में यह 173 दर्ज किया गया था।

राष्ट्रीय राधानी में औसम वायु गुणवत्ता सूचकांक 2020 में 265, 2019 में 234, 2018 में 268, 2017 में 285, 2016 में 271 और 2015 में 264 दर्ज किया गया था।

सीपीसीबी के वायु प्रयोगशाला के पूर्व प्रमुख दीपांकर साहा ने कहा, ‘‘हमारे देश में मौसम के हिसाब से वायु गुणवत्ता खराब होती है। यह पड़ोसी देशों से धूल आने। हवा की गति कम पड़ने के कारण प्रदूषकों के जमा होने। पराली जलाए जाने, वाहनों के बहुत ज्यादा उपयोग और निर्माण कार्यों के कारण होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना लागू होने से प्रदूषण स्तर में पक्का कमी आएगी।’’

शहर में दो दिन वायु गुणवत्ता अच्छी रही, जबकि चार दिन यह संतोषजनक श्रेणी में भी रही।

दिल्ली में 10 अक्टूबर को 24 घंटे में औसत वायु गुणवत्ता 44 दर्ज की गई जो 31 अगस्त, 2020 के बाद सबसे बेहतर है।

भाषा अर्पणा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments