जयपुर, 20 अप्रैल (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीमों ने सरकारी सेवा में नियुक्ति के बाद से 11.50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के संदेह में शनिवार सुबह जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी अशोक कुमार जांगिड़ के विभिन्न ठिकानों की तलाशी ली।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जांगिड़ बांसवाड़ा जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात हैं तथा उनके जयपुर, पावटा, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा व बांसवाड़ा स्थित 13 ठिकानों पर तलाशी ली गई।
इसमें टीमों को करीब चार करोड़ रुपये की खनन मशीनरी, करोड़ों रुपये के मूल्य के 55 आवासीय भूखंड, खनन लीज, कृषि भूमि, दुकानें व फार्म हाउस जैसी संपत्तियों का पता चला है। साथ ही करीब 35 लाख रुपये के मूल्य के सोने चांदी के आभूषण व करीब दो लाख रुपये की नकदी मिली है।
ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया, “ एसीबी के करीब 250 अधिकारी व कर्मचारियों ने रविवार सुबह एक साथ आरोपी के 13 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी शुरू की गई। साथ ही राज्य के छह विभिन्न खनिज कार्यालय व उप पंजीयक कार्यालय से रिकॉर्ड प्राप्त किया गया।”
उनके मुताबिक, इसमें संदिग्ध अधिकारी द्वारा स्वयं के नाम 19 परिसंपत्तियां, पत्नी सुनीता शर्मा के नाम तीन परिसंपत्तियां व पुत्र निखिल जांगिड़ के नाम 32 परिसंपत्तियां का पता चला।
अधिकारी व परिवारजनों के कुल 22 बैंक खातों में करीब 21 लाख रुपये मिले हैं। मामले में जांच जारी है।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.