जम्मू, तीन अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कई एजेंसियों द्वारा शुरू किया गया तलाशी अभियान बृहस्पतिवार को लगातार 12वें दिन भी जारी रहा। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुए आतंकवादी कठुआ के घने जंगलों में छिपे हुए हैं।
सुरक्षा एजेंसियां भी आतंकवादियों के समर्थकों पर नकेल कस रही हैं और घात लगाकर हमले कर रही हैं।
बहु-स्तरीय घेराबंदी को मजबूत करने तथा क्षेत्र में छह-सात किलोमीटर के दायरे में घात लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियों का तलाशी अभियान जारी है। यह भाग रहे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जारी है। ’’
तलाशी अभियान को हवाई निगरानी के साथ तेज कर दिया गया, जिसमें हेलीकॉप्टरों, यूएवी और खोजी कुत्तों का उपयोग भी शामिल था।
अधिकारियों ने बताया कि सेना, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), पुलिस, विशेष अभियान समूह (एसओजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त दल पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दुर्गम इलाकों और घने जंगली इलाकों में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी ऊपरी इलाकों की ओर भाग न सकें।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को समर्थन देने वाले भूमिगत नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां ओजीडब्ल्यू पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं और पहाड़ियों में भोजन, आश्रय और मार्गदर्शन की आपूर्ति को रोकने के लिए उन पर कार्रवाई कर रही हैं।
आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए 27 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की गई है। अभियान के दौरान आतंकवादी भोजन लेकर भागने के लिए दो घरों में भी घुसे थे।
भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.