मेंढर/जम्मू, 10 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को करीब एक दर्जन इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद मेंढर, सुरनकोट और गुरसाई इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने आगे बताया, स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर सुरनकोट में चानन का निचला भाग, सैर, सनाई जंगल, चिति भाटी और फजलाबाद, मेंढर में दराई जंगल और आसपास के इलाकों और गुरसाई में खोखर मोहल्ला, कंडी और गलहुट्टा की घेराबंदी की।
उन्होंने बताया कि अंतिम विवरण मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।
भाषा नरेश
नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.