scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के पुंछ में तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तलाश अभियान जारी

Text Size:

जम्मू, 24 अप्रैल (भाषा) सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के वन क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद जिले के लसाना वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया गया।

लसाना इलाके में 14 अप्रैल को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया था।

अधिकारियों ने बताया कि ‘रोमियो फोर्स’ (सेना), पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अभियान में जुटे हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जम्मू-राजौरी-पुंछ मार्ग और उससे जुड़ी मुगल रोड पर भी सतर्कता बढ़ा दी है तथा वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

ये कदम कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादी हमले में मंगलवार को 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद अपनाए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा हैं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments