scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद तलाश अभियान जारी

Text Size:

जम्मू, 22 मई (भाषा) सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई।’’

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है।

रिपोर्ट के अनुसार इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments