scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशसुकमा में नक्सली हमले के बाद लापता जवानों की खोज तेज, मुख्यमंत्री बघेल ने घायलों से की मुलाकात

सुकमा में नक्सली हमले के बाद लापता जवानों की खोज तेज, मुख्यमंत्री बघेल ने घायलों से की मुलाकात

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद से सुरक्षा बल के 13 जवान लापता हैं. लापता जवानों की खोज में बड़ी संख्या में बल को जंगल भेजा गया है.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद लापता सुरक्षा बल के 13 जवानों की खोज तेज कर दी गई है.

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हमले में घाय जवानों से अस्पताल जाकर मुलाकात की. ट्वीट कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘आज रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचकर वहां इलाज के लिए भर्ती जवानों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. हमारे ये वीर जवान कल सुकमा के पास हुई नक्सल मुठभेड़ में घायल हो गए थे.

राज्य के धुर नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. कोराजगुड़ा की पहाड़ी में हुई इस मुठभेड़ के दौरान 14 जवान घायल हुए थे. वहीं पुलिस ने कई नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद से सुरक्षा बल के 13 जवान लापता हैं. लापता जवानों की खोज में बड़ी संख्या में बल को जंगल भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि आज सुबह खोजी दल के सहयोग के लिए सुरक्षा बल के जवानों को भेजा गया है और उम्मीद है कि जल्द ही लापता जवानों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

उन्होंने बताया कि सुकमा जिले के एलमागुड़ा में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद चिंतागुफा, बुरकपाल और तिमेलवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ और सीआपीएफ के कोबरा बटालियन के छह सौ जवानों को रवाना किया गया था.


यह भी पढ़ें: सुकमा में नक्सली हमले में 14 जवान घायल, 13 जवानों से नहीं हो पा रहा कोई संपर्क


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब बल के जवान दोपहर दो बज कर करीब तीस मिनट पर राजगुड़ा गांव की पहाड़ी पर थे तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

उन्होंने बताया कि इस घटना में चार से पांच नक्सली, जिसमें नक्सली नेता भी शामिल हैं, मारे गए तथा लगभग पांच नक्सली घायल हुए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल 14 जवानों को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments