scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशकांग्रेस विधायक को धमकी देने वाले पूर्व दस्यु जगन गुर्जर की तलाश जारी

कांग्रेस विधायक को धमकी देने वाले पूर्व दस्यु जगन गुर्जर की तलाश जारी

Text Size:

धौलपुर, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान पुलिस ने सोमवार को बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को जान से मारने की धमकी देने वाले पूर्व दस्यु जगन गुर्जर की तलाश में चंबल के बीहड़ के डांग इलाके में विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के मामले में गुर्जर की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस वीडियो में गुर्जर द्वारा मलिंगा को जान से मारने की धमकी देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है और इसी संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

बीते साल ही दस्यु जगन जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है। उन्होंने बताया कि धौलपुर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा सोमवार को बाड़ी पंहुचे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर गुर्जर की तलाश कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

मीणा ने बताया कि गुर्जर की तलाश में विशेष टीमों का गठन कर सोमवार को उसके संभावित अलग-अलग ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अलग-अलग विशेष टीमों द्वारा चंबल के बीहड़ तथा डांग इलाके में कई स्थानों पर दबिश देकर तलाश की जा रही है।

भाषा सं कुंज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments