नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने सफाई कर्मचारियों समेत अपने उन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी, जिन्हें 2009 से पहले नियुक्त किया गया था और जो अनुबंध के आधार पर काम कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब शहर में निकाय चुनावों की तैयारी की जा रही है, जो मई से पहले होने हैं।
हाल में यहां के नगर निकायों में सत्तारूढ़ भाजपा ने नगर निगमों में दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की नौकरी नियमित किए जाने की घोषणा की थी।
एसडीएमसी के सदन के नेता इंद्रजीत सहरावत ने बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में 2009 या उससे पहले नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे मंजूरी दे दी गई।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.