scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदिल्ली आगरा हाईवे पर स्कॉर्पियो ट्रक में घुसी, 8 लोगों की मौके पर मौत

दिल्ली आगरा हाईवे पर स्कॉर्पियो ट्रक में घुसी, 8 लोगों की मौके पर मौत

आगरा में एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना एक ट्रक में एक स्कार्पियो गाड़ी के घुसने के कारण हुई.

Text Size:

उत्तर प्रदेश: आगरा में एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना एक ट्रक में एक स्कार्पियो गाड़ी के घुसने के कारण हुई.

आगरा के एसपी रोहन प्रमोद ने कहा, ‘दोनो गाड़ियां विपरीत दिशा में जा रही थीं. स्कार्पियो के हाईवे पर नियंत्रण खोकर डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ आ जाने से यह दुर्घटना हुई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.’
बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग बिहारी के हैं.

एसपी सिटी रोहन प्रमोद ने बताया कि टूंडला की ओर से झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा की ओर जा रही थी. तभी अचानक अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा में चली गई. दूसरी तरफ आगरा के रामबाग की ओर से कंटेनर आ रहा था, जिससे स्कॉर्पियो जा टकराई.

यह हादसा एत्माद्दौला क्षेत्र में मंडी समिति के सामने हुआ है.


यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी को लगी चोटों की हुई पुष्टि, चुनाव आयोग ने ‘हमले’ की मांगी रिपोर्ट


 

share & View comments