विदिशा (मप्र), तीन मई (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि कृषि वैज्ञानिक 29 मई से किसानों तक पहुंचेंगे और उन्हें कृषि क्षेत्र में नवाचारों के बारे में शिक्षित करेंगे ताकि कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिले।
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ग्यारसपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा, ‘वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में काम करते हैं, जबकि किसान खेत में होते हैं। वैज्ञानिक खेत में नहीं आते और किसान प्रयोगशाला में नहीं जाते। इसलिए, दोनों के बीच कोई समन्वय नहीं है। वैज्ञानिक जानते हैं कि प्रयोगशालाओं में क्या चल रहा है और किसान जानते हैं कि खेत में क्या होता है।’
उन्होंने कहा कि अब यह निर्णय लिया गया है कि 29 मई से कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ प्रत्येक समूह में चार सदस्यों वाली वैज्ञानिकों की टीमें समूहों में किसानों तक पहुंचेंगी और उन्हें कृषि क्षेत्र के नवाचारों के बारे में जानकारी देंगी।
चौहान ने कहा कि स्थानीय विधायकों और सांसदों से कुछ समय देने का अनुरोध किया जाएगा और जिलाधिकारी इस अभ्यास का समन्वय करेंगे।
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों की टीम 15 दिनों तक एक जिले में घूमेगी और ऐसी टीमें एक दिन में तीन स्थानों पर जाएंगी।
चौहान ने कहा, ‘ वैज्ञानिकों की टीम लगातार दो से तीन घंटे किसानों से बात करेगी।’
भाषा
सं, दिमो, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.