नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने शिक्षण शोध के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के डेटा तक निशुल्क पहुंच की मांग की है ताकि राजनीतिक भागीदारी में रुझानों को समझने में सहायता मिल सके।
जर्मनी के सारलैंड विश्वविद्यालय के एक शोध समूह के शोध संबंधी प्रयास अचानक तब रुक गए जब जून 2023 में ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने शिक्षण शोध उद्देश्यों के लिए ‘एक्स’ के डेटा तक निशुल्क पहुंच को अवरुद्ध कर दिया।
अमेरिकी उद्यमी मस्क ने अक्टूबर 2022 में उस सोशल मीडिया मंच का अधिग्रहण कर लिया था जिसे तब ट्विटर के नाम से जाना जाता था।
सारलैंड विश्वविद्यालय में कृत्रिम मेधा के प्रोफेसर और प्रमुख शोधार्थी इंगमार वेबर ने कहा, ‘यह स्वीकार्य नहीं है कि इतना बड़ा डेटा या तो बेहद महंगे दामों पर मिले या इतनी सीमित मात्रा में दिया जाए कि कोई ठोस अध्ययन संभव ही न हो।’
शोधकर्ताओं ने कानूनी प्रावधान लागू करने की मांग की जिससे शिक्षण शोधकर्ताओं को फिर से सोशल मीडिया डेटा तक पहुंच मिल सके।
शोध के तहत दो साल तक 12 देशों के 8,600 नेताओं से जुड़े 6,550 ट्विटर खातों का अध्ययन किया गया जिनमें भारत, अमेरिका, जर्मनी और अर्जेंटीना जैसे देश शामिल थे। यह अध्ययन ‘जर्नल ऑफ क्वांटिटेटिव डिस्क्रिप्शन: डिजिटल मीडिया’ में प्रकाशित हुआ।
भाषा राखी शोभना
शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.