भुवनेश्वर, 27 फरवरी (भाषा) ओडिशा में करीब दो साल बाद सोमवार को पहली से सातवीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालय खुल जायेंगे।
पहले सरकार ने घोषणा की थी कि 14 फरवरी से विद्यालय खुल जायेंगे लेकिन कई जिलाधिकारियों ने साफ-सफाई, झाड़ियों को साफ करने एवं छोटी-छोटे मरम्मत कार्य के लिए और समय मांगा था।
इन जिलाधिकारियों ने ग्रामीण चुनाव का हवाला दिया जिसके कारण कई विद्यालयों का चुनाव मतदान केंद्र के रूप में उपयोग किया गया। ज्यादातर चुनाव कर्मी विद्यालय एवं जनशिक्षा विभाग के अध्यापक एवं गैर शिक्षणकर्मी थे।
इसलिए विभाग ने घोषणा की कि विद्यार्थी 28 फरवरी से कक्षाएं करेंगे। हालांकि अध्यापकों को उपयुकत साफ-सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चत करने के लिए 14 फरवरी से ही आना पड़ा।
कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद मार्च, 2020 में विद्यालयों को बंद कर दिया गया था।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.