scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशबंगाल में सीनियर छात्रों के लिए पुनः खुले स्कूल, कुछ संस्थानों में ऑनलाइन माध्यम का विकल्प भी

बंगाल में सीनियर छात्रों के लिए पुनः खुले स्कूल, कुछ संस्थानों में ऑनलाइन माध्यम का विकल्प भी

Text Size:

कोलकाता, तीन फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देशों के अनुसार, बृहस्पतिवार को शहर के कई स्कूलों में प्रत्यक्ष रूप से सीनियर कक्षाएं संचालित की गईं। इसके अलावा कई अन्य स्कूलों ने, कोविड संबंधी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के बाद ही, अपने परिसर खोलने का निर्णय लिया।

यहां स्थित साउथ पॉइंट हाई स्कूल के प्रवक्ता कृष्ण दमानी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नौवीं कक्षा और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हो गई हैं लेकिन 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। प्रवक्ता ने कहा कि आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए 16 फरवरी से पुनः स्कूल खुलेंगे। ला मार्टिनियर स्कूल के सचिव सुप्रियो धर ने कहा कि प्रत्यक्ष रूप से आठवीं और 12वीं की कक्षाएं सात फरवरी से शुरू होंगी।

धर ने कहा कि उनके स्कूल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि महामारी की स्थिति में सुधार के मद्देनजर, आठवीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए तीन फरवरी से भौतिक रूप से कक्षाएं बहाल होंगी।

जी डी बिड़ला शिक्षा केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि सीनियर कक्षाओं के ज्यादातर छात्रों ने बृहस्पतिवार को स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा, “जो बच्चे भौतिक कक्षाओं में शामिल नहीं होना चाहते वे वर्चुअल माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं।”

इसी प्रकार नवा नालंदा के प्रधानाध्यापक अरिजीत मित्रा ने कहा कि राज्य बोर्ड से संबद्ध स्कूल कोविड से बचाव के उपाय करने के बाद 11 फरवरी से अपने परिसर खोलेंगे।

छात्र संगठनों- एसएफआई और एबीवीपी ने सीनियर छात्रों के लिए कक्षाएं पुनः शुरू करने के मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया है।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments