scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशराजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्कूल कॉलेज खुले

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्कूल कॉलेज खुले

Text Size:

जयपुर, 13 मई (भाषा) राजस्थान के गंगानगर और बीकानेर सहित अधिकतर सीमावर्ती जिलों में स्कूल-कॉलेज मंगलवार से खुल गए तथा जनजीवन पटरी पर लौट आया है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के साथ बढ़ते सैन्य तनाव के बीच राजस्थान के अनेक सीमावर्ती जिलों में स्कूल कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान कई दिन से एहतियातन बंद थे। हालांकि अब भारत व पाकिस्तान के बीच घोषित संघर्ष विराम के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं और प्रशासन ने पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है।

गंगानगर, जोधपुर और बीकानेर में जिला प्रशासन ने शैक्षणिक गतिविधियां बंद रखने संबंधी आदेश वापस ले लिया है। गंगानगर प्रशासन के अनुसार, ‘जिले के समस्त प्रकार के शैक्षणिक संस्थान 13 मई से नियमित रूप से शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित कर सकेंगे। इसके साथ ही शाम 7 बजे से सूर्योदय तक बाजार बंद करने सहित अन्य निषेधात्मक आदेश तुरंत प्रभाव से वापस ले लिए गए हैं।’

जिला प्रशासन की ओर से आमजन से यह अपील की गई है कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सतर्क एवं सुरक्षित रहें।

सीमावर्ती जिलों में अब कोई पूर्व निर्धारित ‘ब्लैक आउट’ नहीं है, हालांकि लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments