scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशमहिला डॉक्टर की हत्या के आरोपी स्कूल शिक्षक को सेवा से बर्खास्त किया गया: केरल के मंत्री शिवकुट्टी

महिला डॉक्टर की हत्या के आरोपी स्कूल शिक्षक को सेवा से बर्खास्त किया गया: केरल के मंत्री शिवकुट्टी

Text Size:

तिरूवनंतपुरम, पांच अगस्त (भाषा) केरल सरकार ने कोल्लम जिले के एक अस्पताल में हाल में हुई एक महिला डॉक्टर की हत्या के आरोपी व्यक्ति जी संदीप को शनिवार को स्कूल अध्यापक के पद से बर्खास्त कर दिया।

कोल्लम के नेदुमपाना स्थित सरकार से सहायता प्राप्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक संदीप ने तालुक हॉस्पिटल में 10 अप्रैल को डॉ वंदना दास की कथित तौर पर हत्या कर दी थी, जहां आरोपी के घायल पैर का इलाज कराने के लिए पुलिस उसे ले गई थी।

सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवकुट्टी ने बताया कि संदीप को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही, उन्हें भविष्य की नियुक्तियों के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

इस बीच, केरल गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। एसोसिएशन के प्रमुख टी एन सुरेश ने कहा कि अस्पतालों में और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा पर इस तरह की कठोर कार्रवाई भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने में मदद करेगी।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments