scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशछात्र की गोली लगने से मौत मामले में स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

छात्र की गोली लगने से मौत मामले में स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

Text Size:

वाराणसी (उप्र), 26 अप्रैल (भाषा) वाराणसी में शिवपुर क्षेत्र के खुशहालनगर स्थित एक स्कूल में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत के मामले में प्रबंधक रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यहजानकारी दी।

वाराणसी में मंगलवार को शिवपुर क्षेत्र के खुशहालनगर स्थित एक स्कूल में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी थी।

समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को छात्र के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की,साथ ही इस मामले में पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए उन्होंने अन्य दो आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।

अपर पुलिस आयुक्त कैंट विदुष सक्सेना ने शनिवार को बताया कि इस मामले में प्रबंधक रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया था कि घटना स्थल से सभी साक्ष्य इकठ्ठा कर लिये गये हैं। जिस पिस्तौल से गोली चली है उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के अनुसार हेमंत के परिजनों ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों से बताया कि घटना में शामिल तीन हमलावरों में से सिर्फ एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है बाकी के दो लोग शशांक व किशन अभी भी आराम से घूम रहे हैं।

परिजनों का आरोप है कि अपर पुलिस आयुक्त ने 25 अप्रैल को शेष दो लोगों के खिलाफ शिकायत वापस लेने का फोन पर दबाव बनाया था।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लालबिहारी यादव ने कहा, ‘‘ मेरे बुलाने पर भी पुलिस आयुक्त मुझसे मिलने नहीं आये यह सीधे सीधे विशेषाधिकार हनन का मामला है। इनके खिलाफ लखनऊ जाकर विशेषाधिकार का मामला दर्ज कराऊंगा।’’

उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी जानकारी ले ली गई है और रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments