scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशनवी मुंबई में स्कूल बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नवी मुंबई में स्कूल बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

(फोटो के साथ)

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) नवी मुंबई कस्बे के खारघर इलाके में सोमवार को छात्रों को लेकर जा रही एक स्कूल बस में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना खारघर के सेक्टर नंबर-15 में पूर्वाह्न 11 बज कर करीब 30 मिनट पर हुई।

उन्होंने बताया कि जिस समय वाहन में आग लगी, उस समय एक स्कूल के चार छात्र, एक कर्मचारी और चालक उसमें सवार थे।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पांच दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए एक पानी का टैंकर भी मौजूद था।

अधिकारी ने बताया कि आग पर लगभग 15 मिनट में काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और वाहन में आग लगने के असल कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

भाषा फाल्गुनी मनीषा

मनीषा शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments