देवघर, 22 जुलाई (भाषा) झारखंड के देवघर जिले में कथित तौर पर एक स्कूल बस ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति का बेटा भी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसने बताया कि व्यक्ति अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।
उसने बताया कि बस में सवार विद्यार्थी इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लक्षण प्रसाद ने बताया कि बोमपास कस्बे में बस ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।
दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की। उन्होंने बस की हालत पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि बस चालक के पास लाइसेंस नहीं था।
डीएसपी ने कहा कि आरोपों की पुष्टि की जाएगी और चालक से पूछताछ की जा रही है।
भाषा सं
सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.