scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमदेशपंजाब के फतेहगढ़ साहिब में स्कूल बस पेड़ से टकराई, 11 छात्रों सहित 13 घायल

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में स्कूल बस पेड़ से टकराई, 11 छात्रों सहित 13 घायल

Text Size:

फतेहगढ़ साहिब (पंजाब), आठ नवंबर (भाषा) संगरूर के खाई गांव से आ रही एक स्कूल बस के चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खो देने के कारण बस सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे 11 छात्रों सहित 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सरहिंद-चंडीगढ़ रोड पर चुन्नी गांव के पास हुई।

उसने बताया कि बस चालक, स्कूल के प्रधानाचार्य और 11 छात्रों को इलाज के लिए मोहाली के इंडस अस्पताल ले जाया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खाई स्थित पंजाब पब्लिक स्कूल की तीन बसें छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण पर चंडीगढ़ ले जा रही थीं और उनमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

भाषा तान्या सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments