scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र विधानमंडल परिसर के प्रवेश द्वार पर ‘स्कैनर’ में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर के प्रवेश द्वार पर ‘स्कैनर’ में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Text Size:

मुंबई, 19 मई (भाषा) दक्षिण मुंबई स्थित महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर के एक प्रवेश द्वार पर लगी ‘स्कैनिंग मशीन’ में सोमवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना अपराह्न तीन बजे हुई और इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने पांच मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग बुझाने के लिए दो दमकल गाडि़यां और अन्य वाहन मौके पर भेजे गए थे।

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि विधान भवन परिसर में एक केबिन में मामूली आग लग गई तथा प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि इसका संभावित कारण ‘स्कैनिंग’ मशीन में ‘शॉर्ट सर्किट’ होना है।

उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और चिंता की कोई बात नहीं है।

नार्वेकर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि विधान भवन के प्रवेश द्वार पर लगी ‘स्कैनिंग’ मशीन में ‘शॉर्ट सर्किट’ हो गया था, जिसके कारण आग लग गई होगी। स्थिति नियंत्रण में है और डरने की कोई जरूरत नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि यह घटना आकस्मिक थी और इससे प्रतिष्ठित इमारत के भीतर किसी तरह की सुरक्षा संबंधी चिंता का संकेत नहीं मिलता।

उन्होंने कहा, ‘‘भवन की स्थापना में कोई तकनीकी समस्या नहीं है।’’

नार्वेकर ने आगे कहा कि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सावधानियां बरती जाएंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘घटना के मद्देनजर अग्नि सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जाएगी।’’

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments