scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशकर्नाटक हिजाब विवाद मामले में याचिका की अपने यहां सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा SC

कर्नाटक हिजाब विवाद मामले में याचिका की अपने यहां सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा SC

सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि वह मामले पर कोई आदेश नहीं चाहते, केवल यह चाहते हैं कि सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया जाए. इसके बाद प्रधान न्यायाधीश ने कहा, 'हम इस पर गौर करेंगे.'

Text Size:

नयी दिल्लीः कर्नाटक में हिजाब विवाद संबंधी याचिका को कर्नाटक हाईकोर्ट से अपने यहां ट्रांसफर करने पर सुप्रीम कोर्ट जल्द ही विचार करेगा. शीर्ष अदालत ने गुरुवार को कहा कि वह केस को ट्रांसफर करने संबंधी याचिका को अपने यहां सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर विचार करेगा.

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपने यहां तुरंत सुनवाई करने से मना भी कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट इस मामले में सुनवाई कर रहा है सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया जाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हाईकोर्ट को जांच करके मामले में निर्णय देने दीजिए. इस स्टेज में हम हस्तक्षेप क्यों करें. यह ठीक नहीं है.’

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले की सुनवाई नौ-न्यायाधीशों की पीठ द्वारा कराने का अनुरोध करते हुए कहा था, ‘दिक्कत यह है कि स्कूल और कॉलेज बंद हैं. लड़कियों पर पथराव हो रहा है. यह विवाद पूरे देश में फैल रहा है.’

सिब्बल ने कहा कि वह मामले पर कोई आदेश नहीं चाहते, केवल यह चाहते हैं कि सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया जाए. इसके बाद प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘हम इस पर गौर करेंगे.’

कर्नाटक हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई

कॉलेज में छात्राओं द्वारा हिजाब पहनकर जाने के मुद्दे पर दायर याचिकाओं पर कर्नाटक उच्च न्यायालय बृहस्पतिवार की दोपहर को सुनवाई करेगा जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं. मामले पर तत्काल सुनवाई करने की जरूरत के मद्देनजर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी ने बुधवार को एक पूर्ण पीठ का गठन किया था जिसमें वह स्वयं, न्यायमूर्ति कृष्ण एस. दीक्षित और न्यायमूर्ति जैबुन्निसा एम. काजी शामिल हैं.

इससे पहले बुधवार को, मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति दीक्षित ने इस मामले को न्यायमूर्ति अवस्थी के समक्ष विचार के लिए भेज दिया था. उनका मानना था कि इस मामले को बड़ी पीठ को देखना चाहिए.

कर्नाटक सीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में हिजाब पहन कर आने के मुद्दे पर, लोगों को भड़काने वाले बयान न दें और शांति कायम रखें.

बोम्मई आज शिक्षा और गृह विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में सौहार्दपूर्ण माहौल बहाल करने और अनुशासन कायम रखने के लिए कदम उठाने पर चर्चा की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः कर्नाटक हिजाब विवाद: पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास प्रभारी को किया तलब


 

share & View comments