scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशएससी ने कोविड-19 मरीजों के शवों के साथ दुर्व्यवहार पर एलएनजेपी सहित दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

एससी ने कोविड-19 मरीजों के शवों के साथ दुर्व्यवहार पर एलएनजेपी सहित दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

सर्वोच्च अदालत ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकारों से कोविड-19 रोगियों और संक्रमित लोगों के शवों के प्रबंधन के लिए उठाये गये कदमों पर 17 जून तक जवाब देने को कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कोरोनावायसरस के कारण जान गंवाने वाले रोगियों के शवों के साथ उचित व्यवहार ना किए जाने का स्वत: संज्ञान लिया है. शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार और दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल सहित राज्य सरकार को इस मामले पर जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है.

एससी ने राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा है कि वे रोगी प्रबंधन प्रणाली की स्थिति को देखें और उचित स्थिति की रिपोर्ट पेश करें.

न्यायालय ने कोविड-19 के रोगियों की सही तरीके से देखरेख नहीं करने से जुड़े स्वत: संज्ञान वाले एक मामले में दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से जवाब मांगा है.

सर्वोच्च अदालत ने केंद्र से कोविड-19 रोगियों और संक्रमित लोगों के शवों के प्रबंधन के लिए उठाये गये कदमों पर 17 जून तक जवाब देने को कहा.

शीर्ष अदालत ने कहा कि अस्पताल शवों को रखने में उचित ध्यान नहीं रख रहे और यहां तक कि लोगों की मौत के बारे में उनके परिवार वालों को भी सूचित नहीं कर रहे.

जस्टिस शाह कहते हैं, ‘मृत शवों को ऐसे ही रखा जा रहा है, यह क्या चल रहा है?’

उच्चतम न्यायालय ने अस्पतालों में शवों के बीच रहने को मजबूर कोविड-19 रोगियों का जिक्र करते हुए दिल्ली के हालात को ‘भयावह’ बताया.

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल शवों  देखभाल और खयाल नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि मरीजों के परिवारों को भी मौतों के बारे में सूचित नहीं किया जा रहा. कुछ मामलों में, परिवार अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए हैं.

share & View comments