scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशबारामूला में एससी-एसटी कर्मचारियों व पीएम पैकेज के तहत कार्यरत लोगों को घर से काम करने का निर्देश

बारामूला में एससी-एसटी कर्मचारियों व पीएम पैकेज के तहत कार्यरत लोगों को घर से काम करने का निर्देश

Text Size:

श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के अधिकारियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत होने के एक दिन बाद बुधवार को पीएम पैकेज कर्मियों और जम्मू में रहने वाले आरक्षित श्रेणी के कर्मचारियों को एक सप्ताह के लिए घर से काम करने का निर्देश दिया।

पीएम पैकेज के तहत अधिकांश कर्मचारी प्रवासी कश्मीरी पंडित हैं जबकि जम्मू में रहने वाले आरक्षित श्रेणी के कर्मचारी या तो अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) से हैं।

बारामूला के मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया है, “पीएम पैकेज के तहत कार्यरत सभी कर्मचारियों और जम्मू में रहने वाले आरक्षित श्रेणी के सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से इस सप्ताह (27 अप्रैल तक) घर से काम करने का निर्देश दिया जाता है।’

माना जाता है कि यह आदेश मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर एहतियात के तौर पर जारी किया गया है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments