scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअयोध्या विवाद : मध्यस्थता नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट 25 जुलाई से करेगा सुनवाई

अयोध्या विवाद : मध्यस्थता नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट 25 जुलाई से करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने मध्यस्थता समिति को अपनी रिपोर्ट 25 जुलाई तक देने को कहा है. इस बेंच की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई कर रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की बेंच ने गुरुवार को अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई की. बेंच ने मध्यस्थता समिति को अपनी रिपोर्ट 25 जुलाई तक देने के लिए कहा है. सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे वादी पक्ष के वकील ने कहा कि आयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद को लेकर जल्दी ही एक तारीख चाहते हैं जिससे मामले की सुनवाई हो सके. क्योंकि इसको लेकर बनी मध्यस्थता समिति से अभी तक कोई भी परिणाम सामने नहीं आया है. अदालत को अब सुनवाई की तारीख देनी चाहिए.

कोर्ट में मुस्लिम प्रतिवादियों के पक्ष के वकिल ने कहा कि यह वक्त समिति की आलोचना करने का नहीं है. दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद बेंच ने कहा कि हमने मध्यस्थता समिति का गठन किया है. उसकी रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ेगा. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने समिति को 25 जुलाई 2019 तक अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.

गौरतलब है कि कोर्ट ने इस मामले में मध्यस्थता के जरिए हल निकालने के लिए पूर्व जज एफएमआई कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मध्यस्थता पैनल का गठन किया था. पैनल में आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर और मद्रास उच्च न्यायलय के वकील श्रीराम पंचू शामिल है.

share & View comments