scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशन्यायालय ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म का नाम बदलने के सुझाव पर विचार करने को कहा

न्यायालय ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म का नाम बदलने के सुझाव पर विचार करने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के खिलाफ कई मामले लंबित होने का जिक्र किया और सुझाव दिया कि फिल्म का नाम बदलने पर इसके निर्माता विचार कर सकते हैं।

आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म इस शुक्रवार को रीलिज होने का कार्यक्रम है। फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है, जो संजय लीला भंसाली की कंपनी है।

न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी की पीठ ने प्रोडक्शन हाउस सहित प्रतिवादियों को फिल्म का नाम बदलने का सुझाव दिया।

पीठ ने बाबूजी रावजी शाह की याचिका की सुनवाई का फैसला करते हुए आदेश दिया, ‘‘24 फरवरी के लिए बोर्ड के शीर्ष पर सूचीबद्ध किया जाए।’’

खुद के गंगूबाई का दत्तक पुत्र होने का दावा कर रहे शाह, ने बंबई उच्च न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ शीर्ष न्यायालय में अपील की है, जिसमें फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगाने सहित उन्हें विभिन्न राहत देने से इनकार कर दिया गया था।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments