नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अधिकारियों को मालचा महल के पास सेंट्रल रिज क्षेत्र में जकरंदा, गुलमोहर और अमलतास जैसे फूलों के पौधे लगाने का शनिवार को निर्देश दिया।
राजनिवास के अधिकारियों के अनुसार, सक्सेना ने फिरोज शाह तुगलक द्वारा निर्मित इस 14वीं सदी की इमारत के प्रवेशद्वार के पास पौधे लगाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जकरंदा, गुलमोहर, बोगेनविलिया और चिनार जैसे फूलों के पौधे लगाने का कार्य 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए।
सक्सेना ने अधिकारियों से सरदार पटेल मार्ग के सामने वाले जंगल में इन फूलों के पौधे के पांच-स्तरीय पौधा रोपण को तुरंत शुरू करने के लिए कहा। अधिकारियों के अनुसार सक्सेना ने रिज वन में जलाशय विकसित करने के लिए कहा, जो कि सरदार पटेल मार्ग के साथ 3.5 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस कदम से रिज के पारिस्थितिक तंत्र और समृद्ध होगा।
भाषा अमित धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.