scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सऊदी अरब ने भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर लगाई रोक

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सऊदी अरब ने भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर लगाई रोक

आदेश में ऐसे यात्रियों को छूट दी गई है ‘जिनके पास आधिकारिक सरकारी न्योता है.’ सऊदी अरब और यूएई में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय रहते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: सऊदी अरब ने कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनज़र भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर मंगलवार को रोक लगा दी है.

एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है.

मंगलवार को जारी एक आदेश में सऊदी अरब के नागरिक विमानन महाप्राधिकरण (जीएसीए) ने कहा कि वह ‘निम्नलिखित देशों (भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना) से आने और जाने वाली यात्रा को निलंबित कर रहा है. इसमें ऐसे व्यक्ति भी शामिल हैं जो सऊदी अरब आने से 14 दिन पहले उपरोक्त किसी भी देश में गए हैं.’

आदेश में ऐसे यात्रियों को छूट दी गई है ‘जिनके पास आधिकारिक सरकारी न्योता है.’

सऊदी अरब और यूएई में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय रहते हैं.

पांच दिन पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा था कि दुबई नागरिक विमानन प्राधिकरण (डीसीएए) ने 28 अगस्त और चार सितंबर को दो ऐसे यात्रियों को लाने के कारण उनकी उड़ान पर 24 घंटे की रोक लगाई है जिनके पास कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि करने वाले प्रमाणपत्र थे.

एक दिन की रोक के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार से दुबई के लिए उड़ाने शुरू कीं.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के नियमों के अनुसार भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा और उनके पास परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने वाला प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.


यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में 10 राज्यों से 74% कोविड के नए मामले आए, महाराष्ट्र से अकेले 18,000 


 

share & View comments