scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशसात्विक और चिराग की जोड़ी ने बैडिमिंटन में जीता स्वर्ण- 41 साल बाद आया पदक, PM Modi ने दी बधाई

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने बैडिमिंटन में जीता स्वर्ण- 41 साल बाद आया पदक, PM Modi ने दी बधाई

दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण कोरिया के चोइ सोलग्यु और किम वोन्हो को सीधे गेम में 21.18, 21.16 से हराकर एशियाई खेलों की बैडमिंटन पुरुष युगल स्पर्धा में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Text Size:

नई दिल्ली/हांगझोउ : एशियन गेम्स में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी ने दक्षिण कोरिया को हराकर पुरुष युगल बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता है.

दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण कोरिया के चोइ सोलग्यु और किम वोन्हो को सीधे गेम में 21.18, 21.16 से हराकर एशियाई खेलों की बैडमिंटन पुरुष युगल स्पर्धा में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया. लपीएम मोदी ने दोनों को खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया है.

दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने कई बार वापसी करते हुए पहला गेम 29 मिनट में जीता. दूसरे गेम में उन्होंने 15वीं रैकिंग वाली विरोधी टीम पर दबाव बनाते हुए 57 मिनट में जीत दर्ज की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग चंद्रशेखर की शानदार जोड़ी ने बैडमिंटन पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीता है. उन्हें बधाई. उनका खेल कोर्ट को रोशन और भारत को हमेशा गौरवान्वित करता है.”

41 साल के बाद आया ये पदक

इस साल मार्च में एशियाई चैम्पियनशिप में 58 साल बाद भारत को पदक दिलाने वाले सात्विक और चिराग ने भारत को 41 साल बाद एशियाई खेलों में पदक दिलाया है. लेरॉय डिसूजा और प्रदीप गंधे ने 1982 में कांस्य पदक जीता था.

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सात्विक और चिराग की पहली भारतीय जोड़ी है. उन्होंने सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन आरोन चिया और सोह वूइ यिक को हराया था.

एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने पुरुष युगल स्वर्ण, टीम रजत और पुरुष एकल कांस्य जीता. जकार्ता में भारत ने एक रजत और एक कांस्य जीता था.

इस जीत के साथ सात्विक और चिराग बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जाएंगे. उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, 2022 थॉमस कप खिताब और 2022 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य जीता था.

दोनों एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण, इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस ओपन सुपर 300 भी जीत चुके हैं.

(न्यूज एजेंसी एएनआई और भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढे़ं : जातीय जनगणना का बिहार वाला फॉर्मूला मोदी के खिलाफ चलेगा क्या?


 

share & View comments