नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों राजिंदर गुप्ता और सतपाल शर्मा को शपथ दिलाई।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गुप्ता पंजाब से निर्वाचित हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शर्मा जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं।
गुप्ता ने संसद भवन में आयोजित समारोह में पंजाबी में जबकि शर्मा ने हिंदी में शपथ ली।
उद्योगपति गुप्ता को पंजाब में सत्तारूढ़ ‘आप’ के टिकट पर जीते हैं।
शर्मा भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष हैं। वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और इससे पहले जम्मू-कश्मीर सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
शर्मा 2014 में जम्मू पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा सदस्य चुने गए थे। उन्होंने 51,000 मतों से जीत हासिल की थी, जो उस चुनाव में जीत का सबसे बड़ा अंतर था।
इन सदस्यों के शपथ ग्रहण के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के अलावा भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ भी मौजूद थे।
दोनों सांसदों के परिवार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
