तिरुवनंतपुरम, 22 मई (भाषा) केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने यहां राजभवन में ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचारक एस. गुरुमूर्ति को आमंत्रित करने की बृहस्पतिवार को कड़ी आलोचना की।
केरल राजभवन में एक कार्यक्रम में गुरुमूर्ति के भाषण के एक दिन बाद सतीशन ने कहा कि राज्यपाल का आधिकारिक आवास राजनीतिक भाषणों के लिए उचित स्थान नहीं है।
उन्होंने गुरुमूर्ति पर उनके भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्रियों और पिछली केंद्र सरकारों पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने का आरोप लगाया।
सतीशन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कार्यक्रमों से हमें कोई परेशानी नहीं है। लेकिन ऐसे कार्यक्रमों में सैन्य विशेषज्ञों या विदेशी मामलों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाना चाहिए – राजनीतिक हस्तियों को नहीं।’’
कांग्रेस नेता ने राजभवन द्वारा ‘‘संघ नेता’’ को आधिकारिक रूप से आमंत्रित किए जाने और उन्हें राजनीतिक टिप्पणी करने की अनुमति देने को ‘‘गलत और दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया। सतीशन ने मांग की कि राज्य सरकार राज्यपाल के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराए।
राजभवन ने कांग्रेस नेता के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.