मुंबई, 25 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को अभिनेता सतीश शाह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक बहुमुखी कलाकार करार दिया तथा कहा कि वह भारतीय सिनेमा व रंगमंच पर अमिट छाप छोड़ने वाली हस्ती थे।
मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में कहा कि शाह को उनके द्वारा निभाए गए प्रत्येक किरदार में सहज आकर्षण और प्रामाणिकता के लिए याद किया जाएगा।
शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
फडणवीस ने कहा, “अपने सहज और आकर्षक अभिनय से उन्होंने (शाह ने) दर्शकों के दिलों में एक स्थायी जगह बनाई।”
उन्होंने कहा कि शाह को फिल्मों, रंगमंच और टेलीविजन में उनके काम के लिए व्यापक प्रशंसा मिली।
फडणवीस ने कहा कि हास्य और हल्के-फुल्के मनोरंजन से लेकर गंभीर किरदारों तक शाह ने एक अभिनेता के रूप में उल्लेखनीय विविधता और गहराई दिखाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शाह ने मराठी सिनेमा को समृद्ध बनाने में योगदान दिया।
शाह ने दिवंगत दादा कोंडके की फिल्मों में भी अभिनय किया था।
फडणवीस ने कहा, “सतीश शाह के निधन से कला जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है। कलाकारों की पीढ़ियों को जोड़ने वाली एक मार्गदर्शक कड़ी टूट गई है।”
‘जाने भी दो यारो’ और ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों तथा ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में शाह की उपस्थिति ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी थी।
शाह का शनिवार दोपहर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
