scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजैन की मालिश करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि 'दुष्कर्म' और 'पॉक्सो' मामले का कैदी: पूनावाला

जैन की मालिश करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि ‘दुष्कर्म’ और ‘पॉक्सो’ मामले का कैदी: पूनावाला

आप नेता सत्येंद्र जैन का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे और पैरों की मालिश कराते देखे जा सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करते हुए वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है बल्कि एक कैदी है. भारतीय जनता पार्टी के नेशनल स्पोकपर्सन शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जेल में केजरीवाल के मंत्री सतेंद्र जैन की मसाज करने वाला रिंकु अपनी ही बेटी का बलात्कारी है. इसके साथ ही पूनावाला ने केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है.

एक के बाद कई ट्वीट कर पूनावाला लगातार केजरीवाल पर हमलावर हैं.

पूनावाला अपने एक और ट्वीट में लिखते हैं इससे अधिक शर्मनाक और क्या ही होगा?एक बेटी से POCSO और धारा 376,506 और 509 के आरोपी को सतेंद्र का मसाजर बना दिया गया. इसके पीछे कहीं इस बलात्कारी को बचाने की डील तो नहीं? @ArvindKejriwalसतेंद्र को बर्खास्त नही करता क्योंकि ये धुर्त जेल से ही AAP का धंधा चला रहा है?

शहजाद ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, ‘एक ओर केज़रीवाल बच्चों को इमोशनली ब्लैक मेल करतें है तो दूसरी ओर एक बेटी से रेप के आरोपी से तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की मसाज करवातें है. मनीष सिसोदिया उसे थेरेपिस्ट बता रहे थे।किन्तु वो कोई थेरेपिस्ट नहीं बल्कि रेप का आरोपी रिंकू है.’

आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया था कि जैन फिजियोथेरेपी करा रहे थे.

गौरतलब है कि शनिवार को ‘आप’ उस समय आलोचनाओं के घेरे में आयी थी जब जैन की जेल में कथित तौर पर मालिश कराते और लोगों से मिलते हुए एक वीडियो सामने आया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की तथा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए.

वीडियो लीक होने के बाद जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को यहां एक अदालत का रुख कर तिहाड़ जेल के अंदर की एक सीसीटीवी फुटेज को मीडिया में कथित तौर पर ‘लीक’ करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ अवमानना कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया.

अपनी याचिका में जैन ने ईडी पर सीसीटीवी फुटेज लीक करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘अदालत में किए गए उस वादे के बावजूद’ कि मामले से संबंधित कोई भी सामग्री मीडिया को नहीं दी जाएगी, इसका पालन नहीं किया गया.

आप नेता सत्येंद्र जैन का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे और पैरों की मालिश कराते देखे जा सकते हैं.

विशेष न्यायाधीश विकास ढल ने जैन की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया और उससे सोमवार तक जवाब दाखिल करने को कहा है.

‘बीमारी का मजाक बना रही है बीजेपी’

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फिजियोथेरैपी की सलाह दी गई थी, लेकिन भाजपा उनकी बीमारी का मजाक बना रही है.

बहरहाल, सूत्रों ने दावा किया कि वीडियो में जैन की मालिश करते हुए दिख रहा व्यक्ति रिंकू नाम का एक कैदी है.

सूत्रों ने बताया, ‘वह दुष्कर्म तथा पोक्सो कानून के एक मामले में जेल में बंद है. रिंकू फिजियोथेरैपिस्ट नहीं है.’

अभी आप ने इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जबकि भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी की निंदा की है.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ‘शर्म करो अरविंद केजरीवाल. डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि यह फिजियोथेरैपी नहीं है और तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की मालिश कर रहा व्यक्ति बलात्कारी है, पोक्सो के तहत आरोपी है न कि फिजियोथेरैपिस्ट है जैसा कि आप बता रहे हैं.’


यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन ने धार्मिक आस्था के तहत जेल में भोजन दिए जाने के लिए अदालत का रुख किया


फिजियोथेरेपिस्ट संगठन का खंडन

जैन को इलाज के लिए दिए जाने वाले दावों का खंडन करते हुए इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट ने अपमानजनक फिजियोथेरेपी के लिए आप पार्टी से माफी की मांग की है.

बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर सीसीटीवी फुटेज लीक करने का आरोप लगाया था और कहा था कि ‘फिजियोथेरेपी’ रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण हुई थी.

उन्होंने शनिवार को कहा था, ‘घायल व्यक्ति के इलाज की सीसीटीवी फुटेज लीक कर के सिर्फ बीजेपी ही भद्दा मजाक कर सकती है. जैन की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, यह रिकॉर्ड में है.

इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स ने मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए शनिवार को ट्वीट किया, ‘आईएपी, मंत्री के फिजियोथेरेपी की तुलना किसी अन्य मंत्री को दी जाने वाली मालिश से करने वाले बयान की कड़ी निंदा करता है. हमारे महान पेशे के बारे में उनके लिए शिक्षा और ज्ञान के स्तर को दर्शाता है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भारत के सभी फिजियोथेरेपिस्ट से अनुरोध करता हूं कि वे समाचार चैनलों को लिखें कि कृपया फिजियोथेरेपी को नीचा न दिखाएं. यह फिजियोथेरेपी नहीं है. आइए इस की निंदा करें और उस दिशा में आगे बढ़ें जहां हम चीजों को सही कर सकें.’

इससे पहले शनिवार को तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ ने कहा कि यह फिजियोथेरेपी नहीं हो सकती क्योंकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि सह-कैदी उनकी मालिश कर रहे थे.

तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ सुनील गुप्ता ने बताया कि वीडियो से साफ होता है कि जेल के अन्य कैदी मंत्री की मसाज कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘मालिश फिजियोथेरेपी से अलग है. अस्पताल में फिजियोथेरेपी वार्ड में फिजियोथेरेपी दी जाती है.’

13 सितंबर के सीसीटीवी फुटेज में मंत्री अपने बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और कुछ कागज पढ़ते दिख रहे हैं, जबकि उनके बगल में बैठा एक व्यक्ति उनके पैर की मालिश करता दिख रहा है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक अन्य वीडियो में, एक व्यक्ति दिल्ली के मंत्री के सिर की मालिश करने से पहले उनके पैर और पीठ का मसाज करते दिख रहा है.

पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘तो सजा की जगह-सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा मिल रहा था? तिहाड़ जेल के अंदर मसाज? 5 महीने से जमानत नहीं पाने वाले हवालाबाज के सिर की मालिश हो रही है! आप सरकार द्वारा संचालित जेल में नियमों का उल्लंघन हो रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘इस तरह वसूली के लिए आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया गया और केजरीवाल को धन्यवाद.’

ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मंत्री जैन पर तिहाड़ जेल के अंदर विशेष इलाज कराने का आरोप लगाने के करीब 10 दिन बाद शनिवार को सोशल मडिया पर वीडियो सामने आया है.


यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल से आए वीडियो में AAP नेता सत्येंद्र जैन पैरों की मालिश कराते दिखे, BJP ने घेरा


 

share & View comments