scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजयललिता की करीबी रहीं और AIADMK से निष्कासित शशिकला चार साल बाद जेल से रिहा

जयललिता की करीबी रहीं और AIADMK से निष्कासित शशिकला चार साल बाद जेल से रिहा

शशिकला आय से अधिक 66 करोड़ रुपए की संपत्ति मामले में फरवरी 2017 से यहां पारापन्ना अग्रहारा के केन्द्रीय कारागार में बंद थीं.

Text Size:

बेंगलुरू: एआईएडीएमके से निष्कासित नेता वीके शशिकला को बुधवार को अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जेल से रिहा कर दिया.

शशिकला कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी रिहाई की प्रक्रिया अस्पताल से पूरी की गई. एक सप्ताह पहले उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी मित्र शशिकला आय से अधिक 66 करोड़ रुपए की संपत्ति मामले में फरवरी 2017 से यहां पारापन्ना अग्रहारा के केन्द्रीय कारागार में बंद थीं.

अस्पताल के बाहर शशिकला के समर्थकों की भीड़ थी और वह अपनी नेता के पक्ष में नारे लगा रहे थे. समर्थकों ने इस दौरान मिठाइयां भी बांटी.


यह भी पढ़ें: ‘आधुनिकीकरण की सख्त जरूरत’- सशस्त्र बल क्यों इस बार रक्षा बजट में बड़ी वृद्धि चाहते हैं


 

share & View comments