scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेश'सर्व धर्म समभाव' सनातन धर्म का मूल सिद्धांत है: दिग्विजय सिंह

‘सर्व धर्म समभाव’ सनातन धर्म का मूल सिद्धांत है: दिग्विजय सिंह

Text Size:

ग्वालियर, 14 जून (भाषा) वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि जो कोई भी ‘सर्व धर्म समभाव’ में विश्वास नहीं करता, वह सनातन धर्म का सच्चा अनुयायी नहीं हो सकता और भगवद गीता इसका सबसे पूजनीय ग्रंथ है, न कि मनुस्मृति।

राज्यसभा सदस्य यहां सामाजिक न्याय सम्मेलन में बोल रहे थे, इस दौरान कुछ संगठनों ने मांग की थी कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ के परिसर में डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए।

‘सनातन धर्म’ में अपनी आस्था दोहराते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि धर्म का मूल सभी धर्मों के बीच सद्भाव है।

उन्होंने कहा, ‘जो कोई भी हिंदू होने का दावा करता है, लेकिन ‘सर्व धर्म समभाव’ (सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार करना) के विचार को नकारता है, वह सनातन धर्म का सच्चा अनुयायी नहीं हो सकता।’

सिंह ने कहा, ‘सनातन धर्म के अनुयायी के रूप में, मेरा मानना ​​है कि इसे बदनाम करने की साजिश है। ऐसा करने वाले वे लोग हैं जो राजनीतिक लाभ के लिए जाति और धार्मिक आधार पर समाज को ध्रुवीकृत करना चाहते हैं।’

उन्होंने दावा किया कि प्राचीन जाति व्यवस्था जन्म पर नहीं, बल्कि व्यक्ति के कर्म और योग्यता पर आधारित थी।

भगवद गीता का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि 18वें अध्याय में कहा गया है कि व्यक्ति की वर्ण व्यवस्था उसकी योग्यता और कर्म पर आधारित है, जन्म पर नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘मनुस्मृति नहीं, गीता सनातन धर्म का सबसे पूजनीय ग्रंथ है। आज जो लोग जन्म के आधार पर अन्याय कर रहे हैं, जो बदनाम कर रहे हैं, उनको सोचना चाहिए कि वे इस देश में नफरत की आग फैला रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह वर्ण-व्यवस्था की लड़ाई नहीं है, यह विचारधारा की लड़ाई है। आरएसएस, जो एक खास विचारधारा से प्रेरित संगठन है, देश की संस्थाओं पर अवैध कब्जा करना चाहता है और नफरत की आग फैला रहा है।’

संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष के रूप में डॉ. अंबेडकर की नियुक्ति का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, ‘जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी इस बात पर सहमत थे कि व्यक्ति ऐसा होना चाहिए जिसने पीढ़ियों तक सामाजिक अन्याय झेला हो, गरीबी को प्रत्यक्ष देखा हो, अपने पैरों पर खड़ा होकर खुद को शिक्षित किया हो, कानून को समझा हो और निडर हो। वह व्यक्ति बी.आर. अंबेडकर थे।’

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments