अबोहर, 20 फरवरी (भाषा) पंजाब में अबोहर के एक गांव में कथित तौर पर नाला खोदने को लेकर हुई कहासुनी के बाद बृहस्पतिवार को एक सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शंकर जलाप (35) नामक जिस व्यक्ति की हत्या की गयी, वह सरपंच पूनम रानी के पति थे। पूनम पिछले साल आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थन से सरपंच निर्वाचित हुई थीं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मनोज कुमार ‘आप’ का ब्लॉक प्रमुख है और अपराध को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब शंकर कुछ पंचायत सदस्यों के साथ एक जगह पर गए थे, जहां नाला खोदा जाना था। हालांकि, मनोज ने नाले के निर्माण पर आपत्ति जताई क्योंकि यह उसके घर के सामने बनाया जाना था।
पुलिस का कहना है कि शंकर के साथ कहासुनी के बाद मनोज अपने घर गया और अपनी पिस्तौल लेकर आया और उसके सिर में गोली मार दी।
पुलिस के अनुसार, शंकर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर सिंह बराड़ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
बराड़ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
भाषा राजकुमार सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.