छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), 14 जनवरी (भाषा) बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार वाल्मिक कराड के समर्थकों ने उसके खिलाफ मकोका का मामला दर्ज किए के बाद मंगलवार को परली शहर में बसों पर पथराव किया और टायरों में आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले, एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी कराड पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मकोका के मामले में आरोपियों के लिए जमानत प्राप्त करना कठिन हो जाता है।
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और कराड के गृहनगर में कई दुकानें बंद करा दीं। बीड जिले में 28 जनवरी तक निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद प्रदर्शन किया गया।
बीड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत कांवत ने बताया कि परली में दो घटनाएं हुईं, जहां टायरों में आग लगा दी गई और राज्य परिवहन की बस के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
कांवत ने कहा, ‘‘हम लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि अदालत के आदेश (कराड को न्यायिक हिरासत में भेजने) को स्वीकार किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप-विभागीय पुलिस अधिकारी परली पहुंचे और लोगों से कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की।
कांवत ने बताया कि बस के शीशे को क्षतिग्रस्त करने के लिए मामला दर्ज किया गया है, जबकि टायर जलाने के संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
कराड की मां ने एक थाने के बाहर धरना देकर उसकी रिहाई की मांग की। कराड के कुछ समर्थक अपनी मांग को लेकर पत्थर के एक टॉवर पर चढ़ गए।
सरपंच की हत्या के विरोध में और मराठा तथा ओबीसी कार्यकर्ताओं द्वारा आरक्षण संबंधी आंदोलन के मद्देनजर बीड जिले में 28 जनवरी तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया और उनकी हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कुछ लोगों द्वारा एक पनचक्की कंपनी के अधिकारियों से पैसे मांगने के प्रयास का विरोध करने के कारण देशमुख की हत्या की गई।
केज पुलिस ने अब तक हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। मंगलवार को एक अदालत ने कराड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.