जयपुर, एक दिसंबर (भाषा) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक सरपंच को 2.40 लाख रुपए की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार सरपंच यह रिश्वत भूखंड का पट्टा जारी करने के लिए ले रहा था।
ब्यूरो के बयान के अनुसार परिवादी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके कब्जाशुदा भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में ग्राम पंचायत जाड़ाना का सरपंच संजय सुखवाल उर्फ संजू सरपंच तीन लाख 40 हजार रुपये रिश्वत मांगते हुए परेशान कर रहा है।
एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई ने शिकायत का सत्यापन कर शुक्रवार को कार्रवाई की। इसमें आरोपी सरपंच संजय सुखवाल उर्फ संजू को परिवादी से दो लाख 40 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बयान के अनुसार आरोपी सरपंच शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में ले चुका था।
सरपंच द्वारा हाल में जारी किये गये अन्य पट्टों के संबंध में भी एसीबी द्वारा जांच की जा रही है।
भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.